जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी स्थित राम नगरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रामनगरी में एक 12 साल की बिटिया के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. घटना अयोध्या जनपद के नाका स्थित एक होटल में है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग के मोबाइल पर मैसेज भेज कर नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका स्थित एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित परिवार के तरफ से नाम जद तहरी के बाद भी अयोध्या पुलिस अभी तक आरोपी युवकों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नाका स्थित फतेगंज गांधी नगर का है. जनपद के रहने वाले एक परिवार किराए के मकान में रहते है. परिवार के लोगो का अपने गृह जनपद बस्ती आना जाना लगा रहता है.
पुलिस ने बताया कि अक्सर परिवार के लोग नाबालिग लड़की के साथ नाका से ही सवारी पकड़ कर बस्ती जाया करते है. ऐसे में जिस बस से परिवार के लोग बस्ती आते जाते है उस बस के कंडक्टर से परिवार के लोग की भी जान पहचान हो गई थी. बस का कंडक्टर कभी कभी बस को भी चलाया करता था. 18 मार्च को बस कंडक्टर आरोपी रवि उपाध्याय ने सुबह 9 बजे नाबालिग के मोबाइल पर एक मैसेज करता है और नाबालिग को नाका स्थित एक होटल में आने को बोलता है. नाबालिक लड़की इसके बाद उस होटल में चली जाती है.
वहीं इधर नाबालिग के घर वाले जब उसको ढूंढते हैं तो लड़की कहीं मिलती नहीं है. परिवार के लोग बड़े परेशान हो जाते हैं. ऐसे में जब दोपहर के 2 बजे लगभग नाबालिक लड़की रोते हुए अपने घर पहुंचती है और होटल में रवि उपाध्याय के द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना को अपने माता-पिता से बताया. घटना की जानकारी मिलने के बाद 18 तारीख को कोतवाली पुलिस इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया था.