- सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। एचसीएल टेक और केविएस ने सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबलों में जीत से पूरे अंक जुटाए।
एचसीएल टेक ने मैन ऑफ द मैच शुभ्रांशु नंदन (7 विकेट) की गेंदबाजी से रोड सेफ्टी (परिवहन विभाग) को 10 विकेट से हराया।
आरआर स्टेडियम पर रोड सेफ्टी पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 33 रन ही बना सका। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। जवाब में एचसीएल टेक ने 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 34 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में रवि सिंह ने 23 व सुमित ने आठ रन का योगदान किया।
एक अन्य मैच में केविएस ने मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार (67) के अर्धशतक से यूपीपीएसईसी को 4 विकेट से मात दी। यूपीपीएसईसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 161 रन बनाए। पवन राय (60) ने अर्धशतक जड़ा। केविएस से मंगेश व शोभ नाथ मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में केविएस ने दीपक कुमार (67), रोहित कुमार सिंह (32) एवं अभिषेक चौधरी व शोभ नाथ मिश्रा (14-14) की पारियों से 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।