जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी छह महीने से गायब है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए वाराणसी पुलिस को 22 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि पुलिस छात्र को 22 सितंबर तक पेश करे या सीबीआई जांच के लिए तैयार रहे। इससे पहले SSP वाराणसी ने जस्टिस एस.के. गुप्ता की डिवीजन बेंच के सामने अपना एफिडेविट पेश किया था, लेकिन कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ।
ये भी पढ़े: अपनी ही जेल में नशीले पदार्थ सप्लाई करता था जेल अधीक्षक
ये भी पढ़े: तो इसलिए हो गयी पुलिस की किरकिरी, ASP समेत कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस कस्टडी से गायब हुए छात्र शिव कुमार त्रिवेदी मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को एसएसपी वाराणसी अमित पाठक भी जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच के सामने पेश हुए।
ये भी पढ़े: कहीं पार्टी की नीतियों को दरकिनार तो नहीं कर रहे कमलनाथ
ये भी पढ़े: भाभी की हत्या करने के बाद देवर ने किया ये काम
इस दौरान हाईकोर्ट ने वाराणसी पुलिस के द्वारा अभी तक छात्र को ना ढूंढ पाने पर नाराजगी जताई और इसके लिये 22 सितम्बर तक का समय दिया है।
बीएचयू के बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिव कुमार त्रिवेदी बीते 12 फरवरी 2020 से छित्तूपुर लंका स्थित पंजाबी लाज के कमरे से पुलिस कस्टडी से लापता हो गया। इस पर ग्राम बड़गढ़ी, थाना बृजपुर, जिला पन्ना, मध्य प्रदेश निवासी प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने अपने पुत्र शिव की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 फरवरी को लंका थाने में दर्ज करवाई थी।
बता दें की शिव का छह महीने से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उसके पिता गली- गली में पोस्टर लगाकर बेटे को ढूंढ़ रहे हैं। खास बात ये है कि बीएचयू छात्र शिव कुमार, पुलिस थाने से गायब हुआ था।
ये भी पढ़े: कुलभूषण को मिलेगा भारतीय वकील, 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई
ये भी पढ़े: दुबई के प्रिंस की कार पर कबूतर ने बनाया घोंसला फिर जो हुआ…