जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस लगातार सक्रिय है। छत्तीसगढ़ में भी इस साल चुनाव होना है। हालांकि कांग्रेस की वहां पर सरकार है लेकिन सत्ता में दोबारा वापसी के लिए उसने अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इसी के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचे और जनता के बीच कांग्रेस के लिए माहौल तैयार करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को ट्रेन से सफर किया है और लोगों से बात की है।
उनकी ट्रेन से सफर करने की तस्वीर और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है।
https://twitter.com/INCIndia/status/1706284303326318647?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1706284303326318647%7Ctwgr%5Ec3e2444d453170d96f2710042d8f6489db448f3f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Frahul-gandhi-train-travel-from-bilaspur-to-raipur-in-chhattisgarh-election-2023-2501605
ऐसे में राहुल गांधी की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। राहुल गांधी चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर उसकी नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर कांग्रेस ने राहुल गांधी का ये वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के माध्यम से राहुल गांधी को ‘जननायक’ के तौर पर पेश किया गया है।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi boards a train to travel from Bilaspur to Raipur in Chhattisgarh. pic.twitter.com/bguK6pCw7j
— ANI (@ANI) September 25, 2023
बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिलासपुर से रायपुर का है। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि राहुल गांधी ट्रेन की स्लीपर क्लास बोगी में यात्रियों के बीच नजर आ रहे हैं, वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं और कुछ लोग मोबाइल फोन से उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधान सभा चुनाव होना है। दो राज्य में उसकी सरकार है और वो फिर छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाने का सपना देख रही है जबकि मध्य प्रदेश में उसकी सरकार थी लेकिन बाद में कांग्रेस में बगावत हो गई जिसकी वजह से उसकी सरकार वहां से गिर गई। कमलनाथ फिर से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और उनको उम्मीद है कि उनकी सरकार फिर बनेगी।