जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्सर स्कूलों में बच्चे ड्रॉइंग बनाते हैं। इसमें सूरज की ड्रॉइंग बनायी जाती है। बच्चे ड्रॉइंग में नेचर की खूबसूरत तस्वीर दिखाते हैं। इस तस्वीर में सूरज मुस्कुराता हुआ नजर आता है।
हालांकि बच्चे ये सब एक इमेजिंग करके बनाते हैं लेकिन नासा ने एक तस्वीर लोगों बीच शेयर किया है। इस तस्वीर में है तो सूरज लेकिन वो मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है।
ऐसे में आपके जहन में सवाल उठ सकता है क्या सच में हमारा सूरज वाकई मुस्कुराता है! लेकिन नासा की ये लेटेस्ट तस्वीर तो शायद यही बता रही है।
ये भी पढ़ें-Video :पहले पकड़े हाथ फिर खींचा बाल उसके बाद जो हुआ …
ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल
तस्वीर में देख सकते हैं कि सूरज मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए इसे स्माइलिंग सन यानी मुस्कुराते हुआ सूरज करार दिया है।
यह भी पढ़ें : डीडीसी चुनाव के दौरान घाटी में हमला करने आये पाकिस्तान के चार आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
https://twitter.com/NASASun/status/1585401697819656193?ref_src=twsrc%5Etfw
नासा ने एक ट्वीट में कहा कि आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को ‘मुस्कुराते हुए’ देखा. अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखे जाने पर, सूरज पर दिख रहे इन काले धब्बों को कोरोनल होल (Coronal holes) कहा जाता है। यह वे इलाके होते हैं जहां से तेज सौर हवाएं चलकर अंतरिक्ष में जाती हैं। नासा ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की, इसपर लोगों की बहुत शानदार प्रतिक्रियाएं आईं।
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद में रात के कर्फ्यू का एलान
यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण की वजह से सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, डाक्टरों ने दी यह सलाह
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद में रात के कर्फ्यू का एलान