जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. हाथरस कांड से उपजा शोर जल्दी थमने वाला नहीं है. एक तरफ योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के इल्जाम में एक्शन लिया है तो वहीं आज हाथरस में पीड़िता के घर के आसपास के हालात बदले हुए नज़र आये. आज मीडिया पर लगी रोक हटा ली गई. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी आज पीड़िता के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की और हर संभव मदद का वादा किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को भी पांच लोगों के साथ आज पीड़िता के घर जाने की इजाजत मिल गई. राहुल और प्रियंका के साथ सांसद पी.एल. पुनिया, के.सी.वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी भी थे. नोएडा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया गया.
पिछले दो दिनों से नज़रबंद पीड़िता के परिवार को भी आज राहत मिली. परिवार के लोग आज अपने घर की बेटी की अस्थियां चुनने के लिए उस जगह पर गए जहां पर पुलिस ने उनकी बेटी को थिनर डालकर फूंक दिया था.
जिन लोगों के परिवार के लड़कों पर लड़की के साथ गैंगरेप का इल्जाम है आज वह लोग भी एकजुट होते नज़र आये. उन लोगों ने खुले मैदान में सैकड़ों लोग जमाकर मीटिंग की और सरकार को चेतावनी दी कि उनके लड़कों को फ़ौरन जेल से रिहा कर दिया जाए क्योंकि जांच रिपोर्ट में रेप न होने की पुष्टि हो गई है.
इस बैठक में आक्रोशित लोगों ने सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि अगर उनके परिवार के लड़कों को रिहा नहीं किया गया थ वह ईंट से ईंट बजा देंगे. मीटिंग कर रहे इन लोगों के तेवर यह बता रहे हैं कि यह लोग चुप नहीं बैठेंगे और हालात जल्दी सामान्य नहीं हो पायेंगे.
पुलिस अधिकारियों के निलम्बन के बाद आज जब मीडिया को पीड़िता के घर जाने की इजाजत मिली तो पता चला कि कल एसआईटी हाथरस में जांच करने नहीं गई थी लेकिन एसआईटी का बहाना बनाकर मीडिया को पीड़िता के घर से नौ सौ मीटर पहले ही रोक दिया गया.
उधर निर्भया का केस लड़ने वाली वकील सीमा कुशवाहा ने इस पीड़िता का केस लड़ने का भी एलान कर दिया है. सीमा कुशवाहा ने हाथरस जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात भी की है. घरवालों ने वकील को घटना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी है. सीमा इस केस को सुप्रीम कोर्ट लेकर जायेंगी. 12 अक्टूबर को एसआईटी की रिपोर्ट आयेगी. इस रिपोर्ट को देखने के बाद सीमा सुप्रीम कोर्ट में केस फ़ाइल करेंगी.
यह भी पढ़ें : तेजप्रताप की तबियत बिगड़ी, डाक्टरों की टीम और एम्बुलेंस पहुँची घर
यह भी पढ़ें : एनडीए का साथ छोड़ने का एलान कर सकती है एलजेपी
यह भी पढ़ें : करण जौहर ने पीएम मोदी को इसलिए लिखा पत्र
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
वकील सीमा कुशवाहा का कहना है कि जांच रिपोर्ट में क्या बताया गया यह दूसरी बात है लेकिन पीड़िता के मृत्यु पूर्व बयान में रेप होने की बात कही गई है. इसके साथ ही पुलिस ने रात को ढाई बजे घर वालों की मर्जी के खिलाफ उसकी लाश को जला दिया है यह अमानवीय है. पुलिस की पूरी कार्रवाई ही शक के घेरे में है.