जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई वीभत्स घटना का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है। पूरे देश के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश पैदा हो गया है। इस बीच योगी सरकार ने एक एसआईटी का गठन कर दिया है, जो सात दिन के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रूपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के पिता से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बात की और उन्हें भरोसा दिलाया की अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने परिवार के लिए कई घोषणाएं भी कीं।
सीएम ने परिवार को कुल 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ ही एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी देने का ऐलान किया। साथ ही सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में एक घर भी देने की बात कही।
प्रियंका आज जा सकती हैं हाथरस
इस घटना के बाद से ही विपक्ष हमलावर है, कांग्रेस से लेकर सपा-बसपा तक हर कोई राज्य की सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांग लिया है।
इस बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी आज ही हाथरस का दौरा कर सकती हैं और परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं। ऐसे में इस मसले पर राजनीतिक बवाल और भी बढ़ सकता है।
आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते पहले हाथरस के एक गांव में चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद कुछ दिन पहले ही उसे दिल्ली के अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो बताएगी कि दरिंदगी कितनी भयावह थी। मौत का कारण, रेप से जुड़े कई सवाल इसी रिपोर्ट से मिलेंगे।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
इस घटना के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है और अब ये मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीमकोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में एक याचिका दायर कर अपील की गई है कि पुलिस के बर्ताव, जबरन कराए गए अंतिम संस्कार पर एक्शन लिया जाए। साथ ही मामले की सुनवाई यूपी से बाहर करवाने और सीबीआई जांच की मांग की गई है। हालांकि, इस पर सुनवाई कब होनी ये साफ़ नहीं है।