जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हाथरस कांड में हर दिन नये-नये खुलासे देखने को मिल रहे हैं। दरअसल सीबीआई ने जब से इस मामले को अपने हाथ लिया है तब से जांच ने रफ्तार पकड़ ली है।
इस मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम ने पीड़िता के पिता और दोनों भाईयों से कड़ी पूछताछ की है। यह पूछताछ करीब सात घंटे चली है और पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों से जांच दल ने कैंप कार्यालय में पूछताछ की है।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे पूछताछ का शुरू हुई थी। सवालों की सीबीआई की टीम ने सवालों की लिस्ट पहले से तैयार कर ली थी और फिर तीनों से पूछताछ के आधार पर सभी का एक साथ बैठाया गया।
यह भी पढ़ें : तो बिना पटाखे वाली हो सकती है ये दीवाली
यह भी पढ़ें : कोरोना के वजह से सुनने की शक्ति खो सकता है मरीज
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : दागी उम्मीदवारों पर किस पार्टी को है सबसे ज्यादा भरोसा?
तीनों से सवाल-जवाब किए गए। सूत्र बता रहे हैं पूछताछ के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करायी गई है।
सीबीआई टीम ने तीनों की लोकेशन, सबसे पहले सूचना कैसे मिली इसकी पूछताछ की गई । इस दौरान सीबीआई ने खेत से जिला अस्पताल और वहां से एएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने का पूरी जानकारी तीनों से ली।
यह भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि : पूजा के लिए देखें सामग्री की पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : अब इनकी मदद करेंगे सोनू सूद
यह भी पढ़ें : पहले डरती थी एक पतंगे से, मां हूं अब सांप मार सकती हूं
टना के समय कौन-कौन मौजूद थे। इसकी जानकारी ली गई है सभी के बयानों का मिलान भी किया गया है। बता दें कि कल हाथरस कांड पीडि़ता के पिता के साथ-साथ मां की तबीयत भी खराब हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वॉर्ड पहुंचकर चेकअप किया थी और दवा दी थी।