जुबिली न्यूज़ डेस्क
हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। इस घटना को लेकर कांग्रेस भी बेकफुट पर जाने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में आज एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हाथरस जायेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दोपहर के समय हाथरस के लिए निकलेंगे। इस बार उनके साथ पार्टी के कई सांसद का एक दल भी मौजूद रहेगा।
राहुल गांधी के नेतृत्व में हाथरस पहुंचकर यह प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेगा। साथ ही उनका दर्द साझा करेगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार पीड़िता के परिजनों को भारी पुलिस बल की तैनाती कर और मीडिया को भी रोक कर हताश करने की कोशिश कर रही है।
वहीं, हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार के सख्त रूप अपनाया हुआ है। प्रदेश सरकार ने हाथरस में धारा 144 लगाकर किसी के जाने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर बीते दिन हाथरस में जमकर उपद्रव हुआ जिसके चलते प्रदेश सरकार ने बीते रात कई अधिकारियों को सस्पेंड भी किया।
गौरतलब है कि बीते गुरूवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के निकले थे। उस समय पुलिस ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक में रोक लिया था और गिरफ्तारी के बाद वापस दिल्ली भेज दिया था ।
इस मामले में नोएडा पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 153 कांग्रेस नेताओं, 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी. यह एफआईआर पैनडेमिक एक्ट और धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए दर्ज की गई थी.