जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस केस का पूरा सच जानने के लिए सीबीआई की टीम की जांच जारी है। इस प्रकरण में सीबीआई अचानक से बूलगाड़ी गांव पहुंची और पूछताछ के लिए दो लोगों को बुलाया।
हालांकि इसके बाद सीबीआई की टीम चंदपा कोतवाली आ गई और पुलिस के माध्यम से एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। उधर चंदपा कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगड़ी में पीडि़त परिवार की सुरक्षा कड़ी है।
सीबीआई इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है और जांच में भी तेजी ला दी है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम कृषि विभाग कैम्प कार्यालय में मौजूद है।
इसके बाद सीबीआई के कुछ लोग गांव पहुंचकर दो लोगों से कड़ी पूछताछ की है और इसके बाद पुलिस ने गांव चितावर के एक व्यक्ति को बुला लिया। उसके बाद टीम के सदस्य उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए।
अब गांव चितावर के एक युवक को शुक्रवार की शाम को सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस युवक को नाबालिग आरोपी का दोस्त बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाथरस में 14 सितंबर को एक 19 साल की दलित लड़की के साथ 4 युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था। 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
प्रशासन ने 30 सितंबर को पीड़िता के घर के नजदीक ही उसकी रातों-रात अंत्येष्टि कर दी थी।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें जल्दबाजी में अंतिम संस्कार के लिए मजबूर किया। हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’ ही अंत्येष्टि की गई।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी थी। बाद में राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच की सिफारिश की।
इस मामले को लेकर योगी सरकार को विपक्षी दलों का काफी विरोध झेलना पड़ा। शुरुआत में पीड़ित के गांव में किसी भी नेता को नहीं जाने दिया गया लेकिन कुछ दिन बाद इजाजत दे दी गई।
ये भी पढ़े : तो यूपी में इस वजह से जारी हुआ अलर्ट
ये भी पढ़े : स्टार प्रचारकों की लिस्ट से क्यों हटा कमलनाथ का नाम
ये भी पढ़े: हिमाचल की पूरी कैबिनेट पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा
ये भी पढ़े: मोटापा कम करने के लिए पीजिए इसका जूस और देखिए चमत्कार
ये भी पढ़े: फायरिंग मामले में झूठी निकली मुंगेर की एसपी
ये भी पढ़े: बाजार में आए करवाचौथ के ये सामान, क्यों है इतने खास