जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है। हालांकि जांच को अब 21 दिन हो चुके हैं। ऐसे में सीबीआई की टीम सोमवार को गांव पहुंचकर आरोपियों के परिजनों से कड़ी पूछताछ की है। इतना ही नहीं इस दौरान सीबीआई की टीम ने गांव के लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली है।
बता दे कि चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगड़ी में 14 सितंबर की सुबह बाजरे के खेत में जो भी हुआ उसका पूरा सच अभी तक सामने नहीं आया है और सीबीआई इसी की खोज में लगी हुई है।
इस पूरे मामले में सीबीआई की टीम लगातार जांच कर रही है और घटना स्थल से लेकर चिता स्थल तक का दौरा कर सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। इसके आलावा जेल में बंद चारों आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक बार फिर सीबीआई की दो सदस्यीय टीम गांव पहुंची। यहां गांव में घूमकर कुछ ग्रामीणों से बात की। इसके बाद टीम एक ही परिसर में बने तीनों आरोपियों के घर पहुंच गई। इसके बाद कड़ी पूछताछ की गई है। इसके साथ ही नाबालिग कहे जा रहे एक आरोपी की मां से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : आखिरकार पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी को मिल ही गया मुद्दा
यह भी पढ़ें : भीड़ के उत्साह में खुद की नसीहत भूल रहे हैं नेता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
बता दें कि हाथरस में हुए गैंगरेप की जाये तो पूरे देश में इसको लेकर गुस्सा है और लोग जगह-जगर पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं पूरा विपक्ष इस मामले को बढ़-चढ़कर उठा रहा है। कहने का मतलब है कि विपक्ष के दबाव के आगे योगी सरकार टेंशन में आ गई है और मामले की जांच को सीबीबीआई हवाले कर दिया था।
यह भी पढ़ें : बिहार की चुनावी रणभूमि में क्या है राहुल गांधी की भूमिका ?
यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई बन गई है’
यह भी पढ़ें : लव जिहाद पर सीएम योगी ने क्या चेतावनी दी?
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड