जुबिली स्पेशल डेस्क
जानी-मानी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रुज को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनको तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
उधर इलियाना डिक्रुज ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। वहीं तमिल रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तमिल प्रोड्यूसर ने शिकायत दर्ज की है कि इलियाना डिक्रुज एडवांस पैसे लेने के बाद भी शूटिंग पर नहीं पहुंचीं।
इस वजह से प्रोड्यूसर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं तमिल प्रोड्यूसर्स इलियाना को अपनी फिल्मों में लेने से भी किनारा कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
इसके आलावा एक्ट्रेस इलियाना ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है। इसके साथ उनकी तरफ से भी कोई सफाई नहीं दी गई है।
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रुज ने अपनी खराब सेहत को लेकर कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम स्टोरी में अस्पताल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक दिन कितना कुछ बदल सकता है…कुछ प्यारे डॉक्टर और आईवी फ्लूइड्स के तीन बैग!इसके बाद फैंस भी उनकी खराब सेहत की वजह से चिंता में आ गए थे और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।उनकी ख़राब सेहत की वजह से फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ लंबे समय से पूरी नहीं हो सकी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी।