Wednesday - 30 October 2024 - 10:13 AM

क्या भारत को मिल गया है नया ‘युवराज’?

यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 350 गेंदों पर 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ..यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके लगाए हैं. ..टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ना चाहेंगे…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम में अक्सर कोई नया सितारा पैदा होता है। हालांकि नया सितारा कितने दिन तक चमकेंगा ये बड़ा सवाल है लेकिन भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। इस वजह से हर खिलाड़ी का मजबूत विकल्प तैयार मिल जाता है।

वेस्टइंडीज के खि़लाफ़ विंडसर स्पोर्ट्स पार्क के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल छा गए है क्योंकि उन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया है। 21 साल के जायसवाल अब शतक के बाद दोहरे शतक पर उनकी नजरे हैं। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है तब जाकर उनको टीम में मौका मिला है।

ईरानी ट्रॉफी में शतक और दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ जायसवाल ने आईपीएल 2023 में भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 625 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया था।

इसके बाद भारतीय क्रिकेट में उनकी धमाकेदार एंट्री हुई है। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जडक़र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विनोद कांबली, प्रवीण आमरे और सचिन तेंदुलकर ऐसे तीन पूर्व खिलाड़ी रहें हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत करने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 से ज़्यादा का औसत रखा था।

ऐसे में जायसवाल भी उसी नक्शे कदम पर चल रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर विश्वास पैदा हो रहा है वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखा सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर युवराज सिंह की याद ताजा हो जाती है लेकिन युवी टेस्ट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन यशस्वी जायसवाल से अब उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई है।

Yashasvi Jaiswal soaks in the moment after scoring his century•Jul 13, 2023•Associated Press

राजस्थान ने 2 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा

भारतीय अंडर 19 टीम का सबसे बड़ा चेहरा यशस्वी जायसवाल भले ही मुम्बई से खेलते हो लेकिन यूपी से उनका खास ताल्लुक है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कालीन नगरी भदोही के सुरियावां निवासी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।

यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा है। यशस्वी जायसवाल अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज बने हैं, यशस्वी ने 6 पारियों में 400 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके

काफी संघर्ष भरा रहा है सफर

यशस्वी जायसवाल के पिता की बात करें तो वह भदोही में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। 10 तारीख की उम्र में ही यशस्वी जयसवाल ने क्रिकेट के लिए मुंबई जाने की जिद की और उनके पिता भी यशस्वी को लेकर मुंबई यानी माया नगरी चले आए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com