जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कुहू गर्ग को कौन नहीं जानता है, वो बैडमिंटन जगत का जाना-माना चेहरा कुहू गर्ग इन दिनों एकाएका सुर्खियों में आ गई है।
दरअसल वो बैडमिंटन जगत की चमकता हुआ सितारा है लेकिन उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 178वीं रैंक हासिल कर अपना लोहा मनवाया है।
उनके बैडमिंटन करियर की बात करें तो उन्होंने 56 ऑल इंडिया मेडल्स और 18 इंटरनेशनल मेडल्स जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स में टॉप इंटरनेशनल रैंक 34 और देश में मिक्स डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 है।
कुहू ने स्कूली शिक्षा की बात करे तो देहरादून के एक निजी विद्यालय से पूरी की जबकि दिल्ली से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई एसआरसीसी कॉलेज से की है।
वहीं खेलों की दुनिया में उनका सिक्का चलता है और यूपीएससी से पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुहू ने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई में उन्होंने देश के लिए पदक जीता है और देश का मान बढ़ाया है।
सोशल मीडिया पर उनके खेल के साथ-साथ यूपीएससी को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर देश के लिए कई पदक जीते हैं। वहीं उनके पिता आईपीएस रहे हैं।