Tuesday - 29 October 2024 - 3:43 AM

नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किया बड़ा खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क

चंडीगढ़. हरियाणा के नूंह जिले में दो समुदायों में हुई हिंसा और आगजानी को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा खुलासा किया है.अनिल विज ने दावा किया है कि सबचुख प्री-प्लांड था. उन्होंने कहा कि नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की तैनाती की गई है. अगर जरूरत पड़ी तो एयरफोर्स की मदद भी ली जाएगी. एयरफोर्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि जिस तरह से हमला किया गया है, उससे यह नजर आता है कि इसके पीछे मास्टरमांड था और पूरी तरह से यह सुनियोजित हमला था. मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह प्री-प्लांड हमला था

विज ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह प्री-प्लांड हमला था. अगर यह सुनियोजित नहीं था तो फिर रास्ते में पत्थर और सिलेंडर कहां से आए?” विज ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से भी बात की है औऱ अगर एयरफोर्स की जरूरत पड़ी तो उसे भी बुलाया जाएगा. एयरफोर्स को स्टैंडबाय रखा गया है.

गुरुग्राम के डीसी  ने बताया कि बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में जिला में अब तक 116 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और 26 एफआईआर दर्ज की गई है. हिंसा के दौरान कुल 60 लोग अब तक घायल हुए हैं. डीसी ने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस बल की 14 कंपनियां फील्ड में, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की गई है. उधर, आगामी आदेशों तक गुरुग्राम में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 6 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड से एक शॉकिंग खबर, इस बड़े चेहरे ने की खुदकुशी

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, हमारी यह जिम्मेदारी है कि हालात शांत और नियंत्रण में रहें. साथ ही हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और घटना के मास्टरमाइंड की भी तलाश की जा रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com