जुबिली स्पेशल डेस्क
इस समय पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में काफी खतरनाक है। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.32 लाख नए मामले सामने आये है। जरूरी बात ये है कि लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 3 लाख के पार।
हालांकि राहत की बात 1.92 लाख ठीक भी होकर घर पहुंच गए है। उधर हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल से चोरी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल बीती रात एक चोर ने करीब 12 बजे कोरोना वैक्सीन की कई सौ डोज चुराकर फरार हो गया हो गया था। इसके बाद जब चोर को इस बात का पता चल कि उसने कोरोना वैक्सीन चुराई है तो गुरुवार को चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को सारी दवाएं लौटा गया और साथ में एक नोट भी लिखकर छोड़ गया। जिस पर लिखा है- सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।
उधर इस पूरे मामले पर जींद पुलिस के डीएसपी जितेंद्र खटकड़ का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे सिविल अस्पताल से कोरोना की कई डोज़ चोरी होने की बात सामने आई थी।
हालांकि चोर ने उसे वापस कर दिया है। चोर ने गुरुवार सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग के पास चोरी की गई कोरोना वैक्सीन वापस की और एक हाथ से कॉपी के पेज देकर चला गया।
मौजूद पुलिसकर्मियों ने थैले को खोला तो उसमें से कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज बरामद हुई । साथ में हाथ से कॉपी के पेज पर लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ. जिसमें लिखा था ‘सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्पताल के पुराने भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों को देख रही है। वैक्सीन मिलने के बाद भी पुलिस ने चोरों को जुटी है।
ये भी पढ़े: कोरोना मरीजों को अब नहीं लेनी होगी CMO से अनुमति
ये भी पढ़े: दारोगा को मारा था थप्पड़, इसलिए पिता के साथ भेजा गया जेल