जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है।
दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में डांस करते दिखाई दे रहे यह कोई आम आदमी नहीं बल्कि हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर है। हालांकि जुबिली पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक वीडियो फरीदाबाद के ही एक क्राइम ब्रांच कार्यलय के होने का कहा जा रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक अर्धनग्न अवस्था मे एक युवती के साथ अश्लील डांस करते दिख रहे है रहे हैं।
ये वीडियो खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। हरियाणा पुलिस को लेकर लोगो गुस्सा है। लोगो का कहना है कि यदि इस वीडियो में सेवा सुरक्षा और सहियोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के जवान हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होनी चाहिए।
अब सबसे बड़ा सवाल है यह है कि आखिर में इस वीडियो में कौन है। लोग जानना चाहते है कि एक युवती के साथ कुछ युवक अश्लीलता परोस रहे हैं आखिर ये लोग कौन है। इस मामले की जांच हो ताकि सच पता चल सके।