मैन ऑफ़ द मैच हर्ष यादव (73) की उम्दा पारी से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट के अंतर से मात दी.
आरआर स्टेडियम पर द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में चार गेंद शेष रहते 164 रन पर सिमट गया. आलोक राज ने 62 गेंदों पर 9 चौके से सबसे ज्यादा 54 रन बनाये. प्रत्युष सोमवंशी ने 20, गौरव वर्मा ने 14 जबकि सचिन विश्वास व आशुतोष ने 11-11 रन जोड़े.
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ से नितीश तिवारी व दिव्यांश ने 3-3 जबकि हर्ष यादव ने 2 विकेट झटके. जवाब में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सलामी बल्लेबाज हर्ष यादव ने नाबाद 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. हर्ष ने 97 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके भी जड़े और जय कुमार केसरी (28) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. इसके बाद कृष्णा कुमार यादव ने 27 रन का योगदान किया. द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब से श्याम बाबू निषाद ने 2 विकेट हासिल किये.