जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आलम तो यह है कि पिछले कई दिनों से नए मरीजों की तादाद 35 हजार तक जा पहुंची है। इस वजह से कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। यूपी में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है।
कोरोना बीमारी की दवा और वैक्सीन को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में काम चल रहा है। कोरोना की दवा और वैक्सीन को लेकर दुनिया के तमात देश अपने-अपने दावे कर रहे हैं। हालांकि कुछ देश वैक्सीन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए है। भारत में वैक्सीन को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है लेकिन रूस ने आखिरकार कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है। इतना ही नहीं विश्व की पहली वैक्सीन अगस्त में लांच होने की बात भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : विकास दुबे इनकाउंटर के बाद जय वाजपेयी पर शिकंजा कसना शुरू
यह भी पढ़ें : बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल भारत ने भी कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है। इसके साथ ही इस स्वदेशी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है।
इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है। उन्होंने कहा है कि पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संदेश मिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : आरोपियों ने क्यों किया वॉयस सैंपल देने से मना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला
डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया है कि हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल के साथ ही इस वैक्सीन पर काम कर रहे भारत बॉयोटेक के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है।
स्वदेशी कोरोना #Vaccine का #humantrials शुरू!#COVID19 के खिलाफ ज़ंग अब निर्णायक दौर में है।पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं।हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।@PMOIndia @MoHFW_INDIA @BharatBiotech pic.twitter.com/Cf0Ds6bhZG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 18, 2020
बता दें कि इससे पहले रूस ने कोरोना की वैक्सीन बनाने की बात कही थी। इसके साथ ही रूस कोरोना वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक बनाने की तैयारी में है। रूस ने वो कर दिखाया है जो दुनिया के अन्य देश नहीं कर सके हैं। रूस ने पिछले दिनों दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की दिशा में मानव परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यही कारण है कि अन्य देशों की तुलना में इस दौड़ में रूस सबसे आगे निकल गया है।
ये भी पढ़े: न्याय मांगने गई दुष्कर्म पीड़िता ही भेज दी गई जेल
अब भारत में वैक्सीन बनने की खबर से लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। गौरतलब है कि फॉर्मास्यूटिकल कंपनी भारत बॉयोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इस वैक्सीन को तैयार किया है। जानकारी के अनुसार वैक्सीन प्रीक्लीनिकल स्टडी का स्टेज सफलतापूर्वक पार कर चुकी है।