जुबिली न्यूज डेस्क
भारत की हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में मिस यूनिवर्स पेजेंट हुआ।
21 साल बाद पंजाब की हरनाज कौर मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था।
21 वर्षीय संधू ने प्रतियोगिता में पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया। पैरागुवे की नाडिया फेरीरा पहली रनर व दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं।
संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।
मिस यूनिवर्स बनने वालीं तीसरी भारतीय
हरनाज संधू से पहले यह खिताब केवल दो भारतीय ही अपने नाम कर सकी हैं। साल 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं।
View this post on Instagram
हरनाज ने 17 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट की तैयारी शुरू कर दी थी। इससे पहले उन्हें मिस डीवा 2021 का ताज मिला था।
कौन हैं हरनाज संधू
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था। हरनाज फिटनेस और योग लवर हैं। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था। दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
हरनाज को फिल्मों में भी है इंटरेस्ट
हरनाज मिस यनिवर्स 2021 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने से पहले फिल्मों में भी अपनी जगह पक्का कर चुकी हैं। उनके पास दो पंजाबी फिल्में ‘Bai Ji Kuttange’ और ‘Yaara Diyan Poo Baran’ है, जो कि अगले साल रिलीज होगी।