न्यूज डेस्क
हरियाणा के स्कूलों में अब गीता पढ़ाने की कवायद हो रही है। बहुत जल्द यहां के बच्चे गीता के श्लोक पढ़ेंगे।
इस मामले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने का कहना है कि राज्य के स्कूलों के पाठ्यक्रमों में गीता के श्लोक जोड़े जाएंगे। छात्र-छात्राओं को अच्छे संस्कार सिखाने के मकसद से सरकार ने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें :‘आपने अच्छा किया, चिंता मत कीजिए’
यह भी पढ़ें : राहुल बजाज के उठाए सवालों पर उनके बेटे ने क्या कहा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता से ‘जीवन का सार’ सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी राय है कि गीता के श्लोकों को स्कूल के सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए। हमने पहले भी कहा है। हम गीता के कुछ श्लोकों को पाठ्यक्रम में सारांश के रूप में शामिल करेंगे, जिससे बच्चे अच्छे संस्कार सीखें।
यह भी पढ़ें :महाभियोग मामले की सुनवाई में भाग नहीं लेगा व्हाइट हाउस
मनोहन लाल खट्टर ने यह बातें दिल्ली के लाल किले में रविवार को आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में कही। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अखबार के संपादक के घर और कार्यालय पर छापेमारी
यह भी पढ़ें :अनंत हेंगड़े के बयान में कितनी सच्चाई है?