जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव की दस्तक सुनाई देने लगी है लेकिन सियासी उठापटक में कोई कसर बाकी नहीं है. बहुजन समाज पार्टी ने चिल्लू पार सीट से विधायक विनय शंकर तिवारी को पार्टी से निकाल दिया है. विनय शंकर के बड़े भाई और संत कबीर नगर के पूर्व सांसद कुशल तिवारी और उनके भांजे पूर्व एमएलसी गणेश शंकर पाण्डेय को भी पार्टी ने बहर का रास्ता दिखाया है. बहुजन समाज पार्टी ने इन तीनों नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है. विनय और कुशल तिवारी गोरखपुर के बड़े ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं.
इसी शनिवार को विनय शंकर तिवारी जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात करने गए थे. इस मुलाक़ात के बाद से यह कहा जा रहा था कि हरिशंकर तिवारी का परिवार बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकता है. कयासों के दौर में बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी छोड़ने से पहले ही उन्हें निष्कासित कर देने का फैसला किया. कुशल तिवारी ने 2007 और 2009 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर संतकबीरनगर से जीता है. 2014 में मोदी लहर में कुशल हार गए थे.
यह भी पढ़ें : ओमिक्रान के मद्देनज़र पाकिस्तान ने 15 देशों से अवागमन रोका
यह भी पढ़ें : गोरखपुर को पीएम मोदी के हाथों मिलेगी एम्स की सौगात
यह भी पढ़ें : 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न, नशा देकर बलात्कार की कोशिश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो