जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिस पर वहां सियासी घमासान मच गया। अब अपने उस ट्वीट पर रावत ने कहा कि उनके जिस ट्वीट पर इतनी चर्चा हो रही है, वो एक रोज़मर्रा जैसा ट्वीट है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा है- आज अखबार पढऩे के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरा ट्वीट पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है। इसलिए बड़े नमक मिर्च लगाए हुए बयान दे रहे हैं।
बुधवार को कांग्रेस नेता रावत के एक ट्वीट ने उत्तराखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस संगठन पर गंभीर सवाल उठाए थे।
मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।@BJP4UK @AAPUttarakhand pic.twitter.com/85HXX4Far2
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 23, 2021
उन्होंने ये भी लिखा था कि वे दुविधा में हैं कि आगे उन्हें करना क्या है। दरअसल उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना के मामले बढ़ने पर चीन के इस शहर में लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन से निपटने में नाकामी को लेकर बाइडन ने सफाई में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी
यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस को झटका देने वाले हैं हरीश रावत
रावत के ट्वीट को प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की इस खींचतान पर चुटकी ली है।
पत्रकारों के साथ बातचीत में धामी ने कहा, “कांग्रेस के अंदर लड़ाई है। उन्होंने फैसला कर लिया है कि अब हरीश रावत पार्टी के लिए कुछ काम के नहीं हैं। इसलिए वे पार्टी हाई कमान से बार-बार बात कर रहे हैं। लोग गुटबाजी देख सकते है। एक गुट हरीश रावत के साथ है, तो दूसरा गुट प्रीतम सिंह के साथ। तीसरा गुट देवेंदर यादव के साथ।
Congress has infighting. They’ve decided that Harish Rawat is of no use to party. So, he is speaking with High Command again & again. People can see groupism. On one side there is Harish Rawat, Pritam Singh on the other and Devender Yadav on the third: Uttarakhand CM in Bageshwar pic.twitter.com/Yyv7SQKInf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 23, 2021
हरीश रावत पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं और उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच काफी मतभेद चल रहे थे और आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह को त्यागपत्र देना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने जा रही सरकार
यह भी पढ़ें : Inside Story of The tweets : दरअसल ये हरीश-प्रीतम की लड़ाई है!
यह भी पढ़ें : लुधियाना कोर्ट में धमाका, 2 की मौत, 4 जख्मी
हालांकि बाद में उन्हें पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से हटा दिया गया था। हरीश रावत के ट्वीट के बाद अमरिंदर सिंह ने भी उन पर चुटकी ली थी।
कैप्टन ने ट्वीट कर लिखा था- जैसा आप बोते हो, वैसा ही काटते हो। आपके भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामना। (अगर कुछ बची हो तो)।