Wednesday - 30 October 2024 - 3:47 PM

हरीश रावत बोले-मेरे ट्वीट से बीजेपी और आम आदमी पार्टी को लगी है मिर्च

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिस पर वहां सियासी घमासान मच गया। अब अपने उस ट्वीट पर रावत ने कहा कि उनके जिस ट्वीट पर इतनी चर्चा हो रही है, वो एक रोज़मर्रा जैसा ट्वीट है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा है- आज अखबार पढऩे के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरा ट्वीट पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है। इसलिए बड़े नमक मिर्च लगाए हुए बयान दे रहे हैं।

बुधवार को कांग्रेस नेता रावत के एक ट्वीट ने उत्तराखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस संगठन पर गंभीर सवाल उठाए थे।

उन्होंने ये भी लिखा था कि वे दुविधा में हैं कि आगे उन्हें करना क्या है। दरअसल उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना के मामले बढ़ने पर चीन के इस शहर में लॉकडाउन

यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन से निपटने में नाकामी को लेकर बाइडन ने सफाई में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी

यह भी पढ़ें :  क्या कांग्रेस को झटका देने वाले हैं हरीश रावत

रावत के ट्वीट को प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की इस खींचतान पर चुटकी ली है।

पत्रकारों के साथ बातचीत में धामी ने कहा, “कांग्रेस के अंदर लड़ाई है। उन्होंने फैसला कर लिया है कि अब हरीश रावत पार्टी के लिए कुछ काम के नहीं हैं। इसलिए वे पार्टी हाई कमान से बार-बार बात कर रहे हैं। लोग गुटबाजी देख सकते है। एक गुट हरीश रावत के साथ है, तो दूसरा गुट प्रीतम सिंह के साथ। तीसरा गुट देवेंदर यादव के साथ।

हरीश रावत पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं और उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच काफी मतभेद चल रहे थे और आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह को त्यागपत्र देना पड़ा था।

यह भी पढ़ें :  …तो इस वजह से लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने जा रही सरकार

यह भी पढ़ें : Inside Story of The tweets : दरअसल ये हरीश-प्रीतम की लड़ाई है!

यह भी पढ़ें : लुधियाना कोर्ट में धमाका, 2 की मौत, 4 जख्मी

हालांकि बाद में उन्हें पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से हटा दिया गया था। हरीश रावत के ट्वीट के बाद अमरिंदर सिंह ने भी उन पर चुटकी ली थी।

कैप्टन ने ट्वीट कर लिखा था- जैसा आप बोते हो, वैसा ही काटते हो। आपके भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामना। (अगर कुछ बची हो तो)।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com