लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गुफरान खान (दो विकेट, नाबाद 57 रन) के ऑलराउंडर की खेल की बदौलते डिवाइन अकादमी ने हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ अकादमी को आठ विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर पार्थ अकादमी ने हर्षित राज (40) और मंजीत यादव (31) की पारियों के सहारे किसी तरह से नौ विकेट गंवाकर 135 रन बनाने में कामयाब हुआ। डिवाइन क्लब से रामजी गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव व गुफरान खान को दो-दो विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन अकादमी ने गुफरान खान (नाबाद 57 रन, 44 गेंद, 9 चौके, दो चौके), अमन त्रिपाठी (29), मुकेश वर्मा (26) व इरफान खान (नाबाद 25) की पारियों के दम पर इस लक्ष्य को 21.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।