लखनऊ. साहित्यिक अनुष्ठान *चारु काव्यांगन* द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह मोतीमहल लॉन पुस्तक मेला में विधिवत संम्पन्न हुआ।
अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार डॉ अजय प्रसून जी ने किया। मुख्य अतिथि साहित्य भूषण श्री कमलेश मौर्य “मृदु” जी रहे व विशिष्ट अतिथि , श्री निर्भय नारायण गुप्त जी, श्री ज्ञान प्रकाश वर्मा जी रहे।
कार्यक्रम का संयोजन संस्था के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी जी ने किया। कविसम्मेलन का कुशल संचालन चारु काव्यांगन के महामंत्री श्री मंजुल मिश्र मंजर ने किया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रसिद्व शायर,राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ कार्टूनिस्ट श्री हरिमोहन बाजपेयी “माधव” को “चारु काव्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले कवियों में डॉ सुभाषचन्द्र “रसिया”,दीप्ति दीप,संध्या त्रिपाठी, योगी योगेश शुक्ल जी,अनमोल भास्कर,सर्वेश शर्मा,,सरोजबाला,शालिनी पांडेय “सजल”,सोहित अवस्थी,श्रीश चन्द्र दीक्षित,स्वाति मिश्र, रेनू द्विवेदीआदि ने अपने श्रेष्ठतम काव्यपाठ से कविसम्मेलन को सफल बनाया।
अंत में चारु काव्यांगन के महामंत्री मंजुल मिश्र “मंजर” ने समारोह में उपस्थित सभी काव्य मनीषियों का आभार व्यक्त किया।