17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट : जीत में गौरव तोमर (52 रन, 4 विकेट) का आलराउंड खेल, संजीव सिंह (76) एवं प्रशांत गुर्जर (82) के अर्धशतक
फाजिलनगर (कुशीनगर)। गौरव तोमर (52 रन, 4 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और संजीव सिंह (76) व प्रशांत गुर्जर (82) के अर्धशतकों से हरि सिंह क्लब दिल्ली ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की।
राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए मैच में हरि सिंह क्लब दिल्ली ने बोध गया इलेवन, बिहार को 173 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हरि सिंह क्लब, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया।
संजीव सिंह (76 रन) व गौरव तौमर (52) ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। संजीव सिंह ने अपनी अर्धशतकीय पारी 46 गेंदों पर 7 चौके व 6 छक्के से खेली। गौरव तोमर ने मात्र 28 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से 52 रन बनाए।
इसके बाद प्रशांत गुर्जर (82 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 10 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ते हुए नमन शर्मा (39) के साथ पांचवें विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी की। वहीं अविजीत त्यागी ने नाबाद 27, अक्ष सिंघल ने 27 और निशांत ठाकुर ने 25 रन जोड़े। बोध गया इलेवन, बिहार से गौरव कुमार ने तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में बोध गया इलेवन की टीम 18 ओवर में 175 रन ही बना सकी और जीत से 173 रन दूर रह गयी। शीर्ष दो विकेट 7 रन पर गिरने के बाद गौतम कुमार यादव (50 रन, 15 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा कुमार शांतनु ने 31, रोशन कुमार ने 33, रोहित सिंह ने 34 और प्रियरंजन ने नाबाद 15 रन बनाए लेकिन टीम जीत के लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही।
हरि सिंह क्लब दिल्ली से गौरव तोमर ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। निशांत ठाकुर को दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच हरि सिंह क्लब दिल्ली के गौरव तोमर को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में 19 दिसंबर को पहले सेमीफाइनल में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर व हरि सिंह क्रिकेट क्लब, दिल्ली के मध्य टक्कर होगी।