न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दलित युवक को जिंदा जलाने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रेम-प्रसंग को लेकर जाति के नाम पर एक दलित युवक को जिन्दा जला देना, यह अति-क्रूर व अति निन्दनीय है।
उन्होंने योगी सरकार से इस क्रूर हत्याकांड के दोषियों को तुरन्त सख्त सजा दिलाये जाने की मांग की है। ताकि प्रदेश में आगे ऐसी कोई पुनरावृति ना हो सके।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर जाति के नाम पर एक दलित युवक को जिन्दा जला देना, यह अति-क्रूर व अति निन्दनीय है। सरकार इसके दोषियों को तुरन्त सख्त सजा दिलाये ताकि प्रदेश में आगे ऐसी कोई पुनरावृति ना हो सके, बी.एस.पी. की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) September 18, 2019
वहीं, युवक को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने दंपती समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मोनू के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था। रविवार को हुई घटना से गांव में तनाव है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है।
मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के भदैंचा गांव का है। यहां के निवासी मोनू (30) पुत्र मिथिलेश किसान है। मिथिलेश पत्नी रामबेटी की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले गए थे। बेटे मोनू से रुपये की व्यवस्था कर अस्पताल आने के लिए कहा।
मिथिलेश का आरोप है कि मोनू 25 हजार रुपये की व्यवस्था कर राधे गुप्ता के घर के पास रहने वाले श्याम सुंदर से बाइक लेने जा रहा था। तभी रास्ते में ही राधे समेत चार लोगों ने उसे पकड़कर कमरे में बंदकर पीटना शुरू कर दिया। चारपाई में बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। बेटे को जलाने की खबर सुनकर उसकी बीमार मां ने भी दम तोड़ दिया था।
वहीं, आरोपित राधे गुप्ता ने बताया कि मोनू उनके घर में घुसा था। घर की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर वह लोग नींद से जग गए और उसको मारा पीटा। जिससे आहत होकर मोनू ने आग लगा ली और उसकी मौत हो गई।
हालांकि, पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की से उसका प्रेम प्रसंग था। कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राधे गुप्ता, उनकी पत्नी डाली और आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।