जुबिली न्यूज डेस्क
काफी दिनों से नाराज चल रहे गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने फिलहाल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
हार्दिक पटेल ने यह जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा। ”
आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा। pic.twitter.com/MG32gjrMiY
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 18, 2022
हार्दिक काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। पिछले महीने में उन्होंने कांग्रेस को लेकर टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड हिंदू विरोधी’
यह भी पढ़ें : पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के सांसद बेटे के घर व दफ्तर पर CBI का छापा
यह भी पढ़ें : MP : नीमच में दरगाह में हनुमान मूर्ति रखने से दो समुदाय के लोग भिड़े, कर्फ्यू लगा
पटेल ने कहा था कि उनकी स्थिति कांग्रेस पार्टी में उस नए दूल्हे जैसी है, जिसकी नसबंदी करा दी गई हो।
कांग्रेस पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पटेल ने कहा था, ” मुझे प्रदेश कांग्रेस कमिटी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता। कोई निर्णय लेने से पहले वो मुझसे राय-मशविरा भी नहीं करते। आखिर इस पद का क्या मतलब है।”
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने बताया क्यों हारी सपा, कहा- मेरे और मुलायम सिंह के गुण अखिलेश में नहीं हैं
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी में अब नए मदरसों को नहीं मिलेगा अनुदान
हार्दिक पटेल ने यह भी कहा, ” हाल ही में उन्होंने (कांग्रेस) प्रदेश में 75 नए महासचिव और 25 नए उपाध्यक्षों के नाम घोषित किए। क्या उन्होंने मुझसे एक बार भी पूछा कि हार्दिक भाई आपकी नजर में कोई मजबूत नेता इस सूची से गायब तो नहीं।”
हार्दिक बीजेपी में होंगे शामिल
फिलहाल अब हार्दिक पटेल कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के अनुसार गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले दो माह से भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। अब अगले एक हफ्ते में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, हार्दिक की बीएल संतोष के साथ पिछले दिनों एक मीटिंग भी हुई थी। दरअसल गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रजामंदी के बाद हार्दिक को भाजपा में शामिल करने का फैसला हुआ, जिसके बाद यह मीटिंग हुई।
हार्दिक को भाजपा में लाने के पीछ़े एक बड़ी वजह पाटीदार वोट बैंक माना जा रहा है।