जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी बचे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को फिर से जीतने के लिए जीजान से जुटीं है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बहुत कम अंतर से सत्ता हासिल करने से चूक गई थी. अब जब फिर चुनाव आ रहा है तो कांग्रेस की तैयारियां छोड़िये पार्टी के भीतर ही सिर फुटव्वल की नौबत नज़र आ रही है.
कांग्रेस ने अपनी गुजरात कमेटी को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में तेज़ तर्रार नेता हार्दिक पटेल दिया लेकिन गुजरात कांग्रेस पाटीदार समाज के इस तेज़ तर्रार नेता की भी कद्र नहीं कर पा रही है. हद तो यह है कि प्रदेश कांगेस की बैठकों में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को भी नहीं बुलाया जाता. अब जब चुनाव सर पर आ गया है और पार्टी हार्दिक पटेल को नहीं पूछ रही है तो उनका गुस्सा भी फूटने लगा है. उन्होंने कहा है कि गुजरात कांग्रेस में उनकी हालत उस दूल्हा जैसी है जिसकी शादी के फ़ौरन बाद नसबन्दी करा दी गई.
हार्दिक पटेल की गुजरात में पाटीदार समाज पर बहुत तगड़ी पकड़ है. बहुत कम उम्र में उन्होंने गुजरात में इतनी भीड़ जमा कर दिखाई थी कि बड़े-बड़े राजनीतिक दलों का पसीना छूट गया था. अब वह कांग्रेस पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष हैं लेकिन पार्टी में उनसे न कोई राय मशविरा करता है और न ही बैठकों में उन्हें बुलाया जाता है. उन्होंने पाटीदार समाज के बड़े नेता नरेश पटेल को कांग्रेस में शामिल करने को कहा था पार्टी इसमें भी टालमटोल कर रही है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि दो महीने के इंतज़ार के बावजूद नरेश पटेल के नाम पर फैसला न हो पाना पाटीदार समाज का बहुत बड़ा अपमान है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पाटीदार समाज के आन्दोलन का कांग्रेस को बड़ा फायदा हुआ था लेकिन इसके बावजूद पार्टी लगातार उनकी अनदेखी कर रही है क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं को लगता है कि मैं आगे बढ़ गया तो बहुत से नेताओं की तरक्की रुक जायेगी.
उल्लेखनीय है पाटीदार समाज को ओबीसी रिज़र्वेशन दिलाने के लिए हार्दिक पटेल ने 2015 में अहमदाबाद में जो रैली की थी उसने पूरे देश को चौंका दिया था. सिर्फ बीस साल के हार्दिक की संगठन क्षमता पर तमाम राजनीतिक दल मोहित हो गए थे. कांग्रेस ने 2019 में हार्दिक पटेल को कांग्रेस ज्वाइन करवाई और 2020 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बना दिया. कार्यकारी अध्यक्ष बन जाने के बाद भी अपनी अनदेखी से हार्दिक काफी नाराज़ हैं.
यह भी पढ़ें : इन चुनौतियों से कैसे पार पायेंगे हार्दिक पटेल ?
यह भी पढ़ें : सोनिया ने गुजरात में हार्दिक पटेल पर लगाया दांव
यह भी पढ़ें : हार्दिक पटेल दंगा मामले में सजा के खिलाफ जाएंगे SC
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड