जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि इस बार वो अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा में है।
दरअसल हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घडिय़ां एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के पास इस घड़ी के इनवॉइस नहीं थे और न ही इन घडिय़ों को उन्होंने डिक्लेयर किया था।
इसके बाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने फौरन इसे अपने कब्जे में ले लिया है। अभी हाल में विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम भारत लौट आई है।
हार्दिक पांड्या भी रविवार देर रात भारत लौटे थे लेकिन यहीं पर कस्टम विभाग ने उनको रोक लिया और दो घडिय़ां बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस घंडी कीमत करीब पांच करोड़ बतायी जा रही है।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर …
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
ऑलराउंडर के रूप में शामिल हार्दिक पांड्या इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। फॉर्म और फिटनेस दोनों ने उनका साथ छोड़ दिया है।
पूरे विश्व कप में वो पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने कीवियों के खिलाफ सीरीज से उनको बाहर कर दिया गया है।
टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2021 की 3 पारियों में हार्दिक के बल्ले से महज 69 रन निकले। इसके बाद उनके खेल पर सवाल उठने लगे थे।
भारतीय टीम में दोबारा उनकी वापसी मुश्किल लग रही है क्योंकि बीसीसीआई ने नये खिलाडिय़ों को शामिल करने का मन बना लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है।