Thursday - 14 November 2024 - 5:40 PM

भज्जी ने की इमरान की आलोचना तो वीना ने जवाब दिया लेकिन कर दी बड़ी भूल

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई है। दरअसल दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तकरार तब शुरू हुई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर दोनों की ट्विटर जंग छिड़ गई है।

बता दें कि हरभजन सिंह ने ट्विटर पाक पीएम इमरान की कड़ी आलोचना की थी। इसी के बाद वीना मलिक ने हरभजन सिंह को जवाब देते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में शांति की बात कही थी।

उन्होंने उस डर और हकीकत का बात की थी, जो कर्फ्यू हटने के बाद निश्चित तौर पर आएगा और दुर्भाग्यवश खूनी संघर्ष होगा। उन्होंने साफ कहा था कि यह डर की बात है न कि धमकी दी थी। क्या आप अंग्रेजी नहीं समझते। वीना ने यह ट्वीट अंग्रेजी में किया था जिसमें वह ई लिखना भूल गई थी। स्पेलिंग गलत होने पर भज्जी ने वीना की जमकर क्लास ली थी और टांग खिंची थी। हरभजन ने लिखा, ‘आपका surly (गलत स्पेलिंग जो वीना ने लिखी थी) से क्या मतलब है? ओह, यह  surely (सही स्पेलिंग) होगा। अगली बार अंग्रेजी में कुछ डालें तो पढ़ लेना.

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1181458501899415552

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com