जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कल की थी । इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी ।
पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर हरभजन सिंह के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था- संभावनाओं से भरी तस्वीर। उसी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि हरभजन सिंह राजनीति में आ सकते हैं। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर हरभजन सिंह ने अब खुलकर अपनी बात रखी है। हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं लेकिन उन्होंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है।
हरभजन सिंह ने कहा कि मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं। अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा. पंजाब की सेवा करेंगे, शायद राजनीति से या कुछ और तरीके से, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’
यह भी पढ़ें : ‘ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती की जरूरत 70% तक कम’
यह भी पढ़ें : गंगा मिशन के चीफ का दावा-कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लाशों से ‘पट’ गई थी गंगा
3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में जन्मे हरभजन सिंह भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच और 236 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं। हरभजन ने टेस्ट में 417 और वनडे में 269 विकेट लिए हैं। भारत के लिए उन्होंने 28 टी-20 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं और 25 विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी उनके नाम हैं। 1998 मार्च में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जबकि इसी साल अप्रैल में उन्होंने अपना पहला वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें : मोदी-योगी को लेकर ओवैसी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के ‘कमजोर सरकार’ के बयान पर CM चन्नी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यूपी में भी नाइट कर्फ्यू
हरभजन सिंह 2007 में टी-20 विश्व कप टीम और 2011 की वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं।