स्पेशल डेस्क
एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में हरभजन सिंह की स्पिन का जादू देखने को मिलता था। दरसअल सौरभ गांगुली की कप्तानी में हरभजन सिंह और कुंबले की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किया है।
हालांकि बाद में हरभजन सिंह की फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अब आर अश्विन, कुलदीप यादव व जडेजा जैसे खिलाड़ी लगातार भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़े: ठेके खुलते ही ये शख्स हुआ इतना टल्ली कि सांप को काट डाला
अक्सर भारतीय क्रिकेट में आर अश्विन और हरभजन सिंह के प्रदर्शन को लेकर चर्चा होती है। कहा जाता है आर अश्विन के आने के बाद भज्जी का क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग गया है। हालांकि हरभजन सिंह ने आर अश्विन पर अपनी राय रखी है और उनकी तारीफ की है।
दरअसल लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स इस समय अपने घर पर है और क्रिकेटर्स के बीच लाइव वीडियो चैट का चलन भी बढ़ गया है। इस दौरान हरभजन सिंह स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन लाइव इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से जुड़े।
इस बीच हरभजन सिंह ने एक सवाल के जवाब में उन बातों को खारिज किया कि जिसमें कहा गया है कि वो अश्विन से जलते हैं, उन्होंने कहा – मै तुम्हे शानदार गेंदबाज मानता हूं और तुम एक महान क्रिकेटर बनने की राह पर हो। हरभजन सिंह बोले लोगों में हैं गलतफहमी! हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन से कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि हरभजन सिंह अश्विन से जलते हैं, लेकिन मै तुम्हे शानदार क्रिकेटर मानता हूं और फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं।
ये भी पढ़े: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट ने दी योगी सरकार को राहत
मै तुम्हे वर्तमान में खेलने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाजों में सबसे बेहतर मानता हूं। हालांकि हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन को शानदार मानते हैं। उन्होंने कहा कि नैथन ल्योन ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं, और वहां पर स्पिन गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहती है। फिर भी नैथन ल्योन शानदार करते हैं।
हरभजन सिंह ने अश्विन और नैथन को अपना पसंदीदा स्पिन गेंदबाज बताया। बता दें कि भारतीय क्रिकेट हरभजन ङ्क्षसह ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अब उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों बेहद खराब है। आईपीएल के माध्यम से हरभजन सिंह अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं। विराट कोहली की टीम में उनकी जगह भी नहीं बनती दिख रही है।