जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरे देश में होली के पर्व की धूम देखी जा सकती है। बाजार होली के रंगों से गुलजार नजर आ रहा है। हर तरफ फगुआ की खुमारी छाई हुई है। गुझिया से लोग मुंह मीठा कराते हुए अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की हार्दिक बधाइयां भी देते दिखे।
इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी कार्यालयों में भी लोग होली का पर्व मनाते दिखे हैं और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी है। हर तरफ होली का धूम देखने को मिल रही है और फगुआ गीतों की धुन पर लोग इस पर्व का आनंद ले रहे हैं। होली खेलैं रघुवीरा अवध में, होली खेलैं रघुवीरा..। गीतों के लोगों ने जमकर मस्ती की है।
वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।”
उधर पीएम मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रंगों के त्योहार होली पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।
मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, कि आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। शाह ने आज ट्वीट कर कहा, ” रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे। शाह ने ट्वीट पर अबीर गुलाल के साथ अपने चित्र को भी साझा किया है।
कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी होली पर ट्वीट करते हुए कहा कि, “दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!”