जुबिली पोस्ट
कोरोना वायरस के साये में आज देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। मस्जिद में दूरी बनाकर नमाज अदा की जा रही है और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लोगों को मस्जिद में एंट्री कर पा रहे हैं।
कोरोना संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पहले ही कह चुकी है कि लोग अपने घर में बकरीद की नमाज अदा करें। इसलिए लोग मस्जिद से दूरी बनाकर अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर : भूमि पूजन से पहले लॉक होगी अयोध्या
यह भी पढ़ें : वियतनाम में कोरोना से हुई पहली मौत
यह भी पढ़ें : 50 कत्ल के बाद उसने गिनना छोड़ दिया था
बकरीद के मौके पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके देशवासियों को ईद की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है, लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड 19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
वहीं इस मौके पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं दीं। नायडू ने ईद-उल-जुहा ने कहा कि यह समर्पण और सदभावना का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह पर्व शांति और भाईचारे को बढ़ावा देता है।
उपराष्ट्रपति ने कोरोना वायरस के कारण परस्पर सुरक्षित दूरी और अन्य मानकों का पालन करने पर बल देते हुए कहा कि यह त्योहार हमारे जीवन में तथा देश और दुनिया में शांति सदभावना और समृद्धि लेकर आए।
यह भी पढ़ें : भारत के बाद अमेरिका भी चीन के इस ऐप को कर सकता है बैन
यह भी पढ़ें : अलास्का के इस शहर में टकराए दो विमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बकरीद की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा पर बधाई। यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। भाईचारे और करुणा की भावना आगे बढ़े।
Eid Mubarak!
Greetings on Eid-ul-Fitr. May this special occasion further the spirit of compassion, brotherhood and harmony. May everyone be healthy and prosperous.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020
;
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर अपने घर पर नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। शुक्रवार को जारी अपने एक बधाई संदेश में योगी ने कहा है कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सदभाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए घर पर ही नमाज पढऩे और ईद-उल-अजहा मनाने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईदुलजुहा के मौके पर मुस्लिम भाईयों को बधाई देते हुए कहा है कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग-बलिदान का संदेश देता है। यादव ने उम्मीद जताई है कि कोरोना महामारी की वजह से सभी भाई सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए इसके संक्रमण से बचने के उपाय अपनाएंगे और घरों में रहकर हंसीखुशी त्योहार मनाएंगे। सपा अध्यक्ष ने दुआ की कि कोरोना महामारी से समाज जल्द ही बाहर निकल कर पुन: सामान्य स्थिति में गतिशील होगा।