जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी चीफ मायावती ने शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ही नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. सपा प्रमुख का सोमवार को 51वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता ने भी कई जगहों पर जश्न मनाते हुए नजर आए हैं.
अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो.’
पूर्व सीएम मायावती ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सांसद अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके लम्बी उम्र की शुभकामनायें. उनके परिवार वालों को भी इस अवसर की दिली मुबारकबाद.’
ये भी पढ़ें-आपराधिक कानूनों के पारित होने मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर बोला हमला, कहा नहीं चलेगा बुलडोजर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आपके सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करती हूं.’ वहीं राहुल गांधी ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अखिलेश यादव भाई. आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और PDA की आवाज़ बुलंद करते रहें.’
सपा ने किया पोस्ट
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ”सामाजिक न्याय’ के योद्धा, संविधान के रक्षक, सशक्त, समृद्ध PDA के शिल्पकार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कन्नौज के लोकप्रिय सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिवस के अवसर पर अनंत शुभकामनाएं.’