जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के मथुरा स्तिथ नंदबाबा मंदिर में नमाज की घटना का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि आज मथुरा के ही गोवर्धन में एक मस्जिद के भीतर कथित रूप से ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को हुसैन खान ने मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ी थी। हुसैन ने नमाज की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थीं, जिसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया। हुसैन पर आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया और देर शाम गिरफ्तार भी किया गया।
ये भी पढ़े: कोरोना को रोकने के लिए क्या है योगी सरकार की प्लानिंग
ये भी पढ़े: IPL : वॉटसन ने छोड़ी क्रिकेट, बताया क्यों लिया संन्यास
ये भी पढ़े: वीडियो : नीतीश दे रहे थे भाषण तभी भीड़ से…
ये भी पढ़े: कर्ज तले दबे अनिल अम्बानी इन कम्पनियों को बेचने जा रहे
फैसल ने बताया था कि वह भी प्रसिद्ध कवि रसखान के समान भगवान कृष्ण में अगाध श्रद्धा रखता है और उसके वशीभूत होकर ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहा है। यात्रा में पड़ने वाले सभी धर्मस्थलों के दर्शन भी कर रहा है।
यूपी: मथुरा के गोवर्धन में एक मस्जिद के भीतर कथित रूप से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के लिए चार व्यक्ति गिरफ्तार हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
बता दें कि नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में दो युवकों ने नमाज अदा की थी। इसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस मामले में मंदिर के सेवायत ने चार युवकों के खिलाफ थाना बरसाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद दिल्ली निवासी फैजल खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार मथुरा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने शांति पूर्ण माहौल कायम रखने के लिए शहरवासियों से अपील की है।
ये भी पढ़े: अब कोरोना मरीजों के घर के बाहर नहीं दिखेंगे पोस्टर
ये भी पढ़े: करंट अकाउंट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, ये नियम होंगे लागू