जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा रहने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया था जो उनके लिए काफी मुश्किलें पैदा कर गया है।
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को रविवार को मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद उनको अदालत ने जेल भेज दिया है। अब बेल पर सुनवाई 29 अप्रैल को तय की गई है। ऐसे में राणा दंपति जेल के अंदर ही रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बना रोबोट चीन की कम्पनियों को देगा टक्कर
यह भी पढ़ें : चीन में डरावने हुए कोरोना के आंकड़े
मुंबई में इन दिनों हनुमान चालीसा पाठ को लेकर घमासान मचा हुआ है। शिवसेना और विपक्ष के बीच इस मामले पर गहरा टकराव देखने को मिल रहा है। सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान किया था और मामला काफी तूल पकडऩे लगा।
शिवसेना ने हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान करने वाली सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जमकर उनका विरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में रविवार को पेश किया था।
इसके बाद कोर्ट ने राणा दंपति को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया है। वहीं अभियोजन पक्ष ने पुलिस रिमांड की मांग की थी लेकिन इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया था। बता दे कि दोनों पर धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें : चीन : बेकाबू हुआ कोरोना, शंघाई शहर में लगा लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड