जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम शनिवार को दोपहर करीब एक बजे उनके घर पर पहुंची है और पूछताछ कर रही है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो विधायक इरफान अंसारी का है। दरअसल ईडी अधिकारियों के पहुंचने से पहले उनकी पार्टी के नेता और विधायक सीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पूछताछ से पहले सीएम सोरेन के पास पहुंचे और उनसे लिपटकर रोने लगे।
इस दौरान सीएम ने उन्हें गले लगाया और बोले “क्यों घबरा रहे हो, हम कहीं नहीं जा रहे हैं.” सीएम के साथ साझा किए गए इन भावुक पलों को खुद विधायक जी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है।
वीडियो और फोटो शेयर करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने लिखा, ‘अपने राम को देखर हनुमान फूट-फूट कर रोने लगे’। अंसारी ने आगे लिखा कि सीएम सोरेन ने मुझसे कहा है कि वह जल्द ही अपने दुश्मनों को निपटा कर वापस आ रहे हैं।
बता दें कि ईडी ने इससे पहले भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। ये पूछताछ े 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक चली थी।
बताया जा रहा है कि ये जांच रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।
रिपोर्ट पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके बाद रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है।