लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैण्डबॉल कोर्ट पर छोटी दीपावली पर दीपावली की जगमगाहट फैल गयी थी। यहाँ हैण्डबॉल प्लेयर्स ने अपने कोर्ट पर दियो, रंगोली और मोमबत्ती से सजावट की थी जो एकदम अलग थी। इस दौरान प्लेयर्स ने रंगोली से हैण्डबॉल कोर्ट भी बनाया।
इस दौरान हैण्डबॉल कोच मो.तौहीद की अगुवाई में हैण्डबॉल प्लेयर्स ने कोर्ट में सजावट की थी। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने दीपावली की पूजा की।
उन्होंने अपनी शुभकामना सन्देश में खिलाड़ियों को दियो की रौशनी की तरह अपने खेल की जगमगाहट बिखेरने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सीनियर प्लेयर्स में अशोक वर्मा, आकाश, सलमान चौधरी, अनूप किशोर शर्मा, डा.सुमंत कुमार पाण्डेय, मो.नदीम, नन्दलाल, अरशद नफीस, अंकित श्रीवास्तव, मोहित यादव, जय सिंह, भारत भारती, रेखा यादव, आलोक मिश्रा, स्वर्णिमा व अन्य मौजूद थे।