द्वितीय अशोक केसरवानी स्मारक मंडलीय पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ की ए टीम नेे द्वितीय अशोक केसरवानी स्मारक मंडलीय पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने महिला वर्ग का खिताब भी जीत लिया।
लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोर्ट पर खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ ए टीम ने मोहनलालगंज की टीम को रोमांचक मुकाबले में 16-13 गोल से हराकर ख़िताब जीत लिया।
इस मैच में लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया जिनको मोहनालगंज ने भी कड़ी टक्कर दी। हॉफ टाइम तक लखनऊ के खिलाड़ियों ने हॉफ टाइम तक 7-5 की बढ़त बना ली थी। लखनऊ की ओर से अंकित व जय सिंह ने चार-चार गोल दागे।
मोहनलालगंज से पन्नेलाल ने आठ गोल किए। दूसरी ओर महिला वर्ग का खिताब लखनऊ ने फाइनल में एसएसबी को 5-4 से हराकर जीता।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, यूपी हैंडबॉल एसासिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व हैंडबॉल लीग के आयोजक मनु अग्रवाल के साथ आयोजन सचिव मोहम्मद तौहीद, डा.सुमंत पाण्डेय के साथ अन्य मौजूद थे।