- हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की लखनऊ में हुई इमरजेंट जनरल बाडी की बैठक
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. प्रदीप.बालामुची के खिलाफ जारी होगा शो कॉज नोटिस
- पंजाब, ओडिशा व मध्य प्रदेश में तदर्थ समिति का किया गठन
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की लखनऊ स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को हुई इमरजेंट जनरल बाडी की बैठक में पूर्व महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा को पद से हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रीतपाल सिंह सलूजा के खिलाफ कई गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के चलते पिछली बैठक में निलंबन का प्रस्ताव पारित किया गया था। बैठक में एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के पर्यवेक्षक शफीक अहमद जूम एप से शामिल हुए थे। वहीं भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक अभिजीत सरकार थे। इस बैठक की अध्यक्षता एचएफआई अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संघ को खेल मंत्रालय, भारतीय ओलंपिक संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण का भी समर्थन प्राप्त है।
इसके साथ सभी राज्य इकाईयां भी हमारे साथ है। इस बैठक में संघ विरोधी गतिविधियों में लगातार संलिप्तता के गंभीर आरोपों के चलते वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. प्रदीप.बालामुची के खिलाफ कार्यकारिणी ने शो कॉज नोटिस जारी करने का प्रस्ताव पारित किया।
दूसरी ओर पंजाब में तदर्थ समिति बनाने का निर्णय लिया गया। पंजाब हैण्डबॉल संघ पर आरोप था कि उनके चुनाव काफी समय से रूकेें हुए थे और कई चेतावनियों के बावजूद भी उन्होंने कार्यवाही नहीं की।
इस मामले में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में केस भी चल रहा हैं। इसके साथ ही ओडिशा हैण्डबॉल संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने राज्य में 30 जिले होने के बावजूद अब तक नौ जिलों को ही संबद्धता दी थी।
इस मामले में एचएफआई को कई शिकायतें मिली थी जिसके चलते ओडिशा में भी तदर्थ समिति के गठन का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भी तदर्थ समिति के गठन का प्रस्ताव कार्यकारिणी ने पारित किया।
यहां के राज्य संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ भी गंभीर अनियमितताओं का आरोप था। इसके चलते पंजाब, ओडिशा व मध्य प्रदेश में गठित तदर्थ समिति इन राज्यों में हैण्डबॉल खेल के संचालन के साथ चुनाव कराने की भी रूपरेखा तैयार करेगी।
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि एचएफआई की आगामी 10 अक्टूबर को हैदराबाद में स्पेशल एजीएम होगी जिसमें महासचिव के पद व अन्य रिक्त पदों के लिए चुनाव होंगे।
एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के पर्यवेक्षक शफीक अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में हैण्डबॉल खेल के प्रमोशन के लिए हम आपके साथ है। उन्होंने एचएफआई के कामकाज को भी सराहा।
हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि इस बैठक के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया है। हम सभी भारत में हैण्डबॉल खेल के खिलाड़ियों के लिए और बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम करेंगे।
इस बैठक में संबद्ध 34 यूनिटों में से 23 यानि आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दमन-दीव, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व पुड्डुचेरी के प्रतिनिधि भौतिक रूप से मौजूद थे जबकि तीन यूनिट यानि मेधालय, नागालैंड, सिक्किम जूम एप के माध्यम से शामिल हुए थे। इस दौरान चंडीगढ़ में गत 20 अगस्त, 2021 को हुई इमरजेंट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में हुए निर्णयो पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई।