Saturday - 26 October 2024 - 9:57 AM

हैण्डबॉल चैंपियनशिप : मेजबान UP की शानदार जीत से शुरुआत

  • 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन खेले गए छह मैच

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार एकतरफा जीत से अपने अभियान की शुरूआत की। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए जिसमें केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल व हरियाणा की टीम ने जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 23-1 गोल से मात दी।

ग्रुप सी के इस मैच में मेजबान खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामकता दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना लिया और हॉफ टाइम तक 10-1 की बढ़त बना ली थी।

वहीं शुरू से ही दबाव का शिकार रही उत्तराखंड की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। मेजबान की ओर से शीतल व राधना ने सर्वाधिक 7-7 गाोल दागे। वही आरती व मोनी ने 3-3 गोल किए। दूसरी ओर उत्तराखंड की ओर से शिवानी एकमात्र गोल कर सकी।

उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया उद्घाटन

चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलों को जन-जन व ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने के लिए नये स्टेडियम व सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है।

सरकार गांव-गांव में खेल मैदान भी बनवा रही है। इसी के साथ राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जल्द ही टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों का भी सम्मान करेगी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ियो कों अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने किया सम्मानित

इसी के साथ शाम को आयोजित एक समारोह में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री महेश कुमार गुप्ता (आईएएस) ने अंतर्राष्ट्रीय फलक पर देश का परचम लहराने वाली खिलाड़ियों आफरीन व मोनी चौधरी को सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश की आफरीन व मोनी चौधरी ने जयपुर में 21 से 30 अगस्त, 2019 तक आयोजित आठवीं एशियन यूथ महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

महेश कुमार गुप्ता ने अपने आर्शीवचन में कहा कि खेल में टीम भावना का महत्व है। इसके साथ हमें अनुशासन व एकता की भावना का भी महत्व है। हमें ये सोच मन में रखनी चाहिए कि खेल में तभी जीत मिलेगी जब हम टीम भावना के साथ आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खेलों को एक नई दिशा दी हैं और गांव-गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए अनुकरणीय पहल की है।

पहले दिन के अन्य मैचों के परिणाम

आज खेले गए अन्य मैचों में ग्रुप जी में केरल ने गुजरात को 9-5 गोल से मात दीं। विेजेता की ओर से निकिथा व अर्चना ने 3-3 गोल जबकि नेहा ने दो गोल का योगदान कियां। ग्रुप एफ में आंध्र प्रदेश ने दमनदीव को 18-2 गोल से मात दी।

इस मैच में आंध्र प्रदेश मध्यांतर तक 18-2 गोल से आगे थी। आंध्र प्रदेश की ओर से तुलसी ने सर्वाधिक 5, राखी ने 4 एवं सुरभि व नागा प्रसन्ना ने 3-3 गोल दागे। ग्रुप ए में तेलंगाना ने आसाम को 15-7 गोल से मात दी।

तेलंगाना ने मध्यांतर तक 5-3 से बढ़त बना ली थी तथा टीम की जीत में आसमां व हरिथा ने सर्वाधिक 6-6 गोल का योगदान किया। ग्रुप ई में पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 11-2 गोल से हराया। विजेता की ओर से एम.राय ने पांच व बी.रमा ने तीन गोल दागे। वहीं ग्रुप बी में हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर को 15-2 गोल से मात दी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव (खेल) श्रीमती कल्पना अवस्थी, डा.सुधीर एम बोबडे (आईएएस, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन), ए.जगनमोहन राव (अध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया), डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश), डा.सुधर्मा सिंह (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन), विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया), अभिजीत सरकार (सहारा इंडिया), इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा व कारपोरेट कम्युनिकेशंस प्रमुख प्रदीप राय के साथ ईरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस भी मौजूद थे। इस चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी यूनिवर्सिटी, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ईरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com