न्यूज़ डेस्क।
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर से बीजेपी विधायक रहे अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से खाली हुई सीट पर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है।
हमीरपुर के साथ ही चुनाव आयोग ने 3 अन्य सीटों पर चुनाव की घोषणा की। छत्तीसगढ़ की सुरक्षित सीट दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बधरघाट सीट पर भी उपचुनाव होगा।
इसके लिए 28 अगस्त को गजट प्रकाशित होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर से होगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर से होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 7 सितंबर होगी।
इन चारों सीटों पर मतदान 23 सितंबर को होगा। 28 सितंबर को मतों की गणना होगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी। उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो चार सितंबर तक चलेगी।
प्रदेश की 12 अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें घोषित किए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा कि अभी उन्हें सिर्फ हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की ही सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें : पेरिस में मनाई गयी जन्माष्टमी, इस्कॉन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
यह भी पढ़ें : मैनचेस्टर में लगेगी महात्मा गांधी की नई प्रतिमा
यह भी पढ़ें : पिछले एक साल में बीजेपी ने खोया इन दिग्गजों को