जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच भले ही युद्धविराम समझौता हो चुका हो, लेकिन दोनों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल तनाव की वजह है हमास की कैद में चार इजरायली बंधकों की मौत। इसके बाद इजरायल काफी गुस्से में है और हमास पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
हमास की कैद में चार इजरायली बंधकों की मौत, इजरायल भड़का
- हमास ने गुरुवार को चार इजरायली बंधकों के शव काले ताबूत में बंद कर इजरायल को सौंपे।
- इस घटना के बाद इजरायल नाराज हो गया और इसे युद्धविराम समझौते का उल्लंघन बताया।
- इजरायल ने हमास पर जानबूझकर बंधकों की हत्या करने का आरोप लगाया।
हमास ने दी सफाई, इजरायल ने किया खारिज
- हमास ने दावा किया कि इन चारों की मौत इजरायली हमले में हुई, न कि उनकी कैद में।
- हमास द्वारा सौंपे गए शवों में दो बच्चे, उनकी मां और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे, लेकिन इजरायल ने कहा कि उसे महिला का शव नहीं मिला।
- इजरायल के अनुसार, जो चौथा शव मिला है, उसकी पहचान बंधक के रूप में नहीं हुई है।
यूएन ने भी माना युद्धविराम समझौते का उल्लंघन
- इजरायल ने इस घटना को सीजफायर समझौते का उल्लंघन करार दिया।
- संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भी इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताया।
- मारे गए बच्चों की पहचान एरियल और कफीर के रूप में हुई है, जबकि उनकी मां बिबास का शव नहीं मिला।
इस घटना के बाद युद्धविराम समझौते पर संदेह गहराने लगा है और क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ सकता है।बीते कुछ दोनों से इजरायल और हमास के बीच जोरदार जंग हो रही थी और दोनों तरफ से आम आदमी मारे जा रहे थे लेकिन कतर के हस्ताक्षेप के बाद अब संघर्ष विराम होने जा रहा है। अब हमास के द्वारा शवों को सौंपने के बाद इजरायल काफी गुस्से में हैं और वो कोई सख्त कदम उठा सकता है। अगर दोनों देश के बीच में तनाव बढ़ता है तो हालात फिर से खराब हो सकते हैं।