Monday - 28 October 2024 - 9:58 PM

Pak Vs Eng : इंग्लैंड टीम के 14 मेंबर ‘अज्ञात वायरस’ से संक्रमित, मचा हड़कंप

जुबिली स्पेशल डेस्क

अरसे बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की बहार लौटती हुई नजर आ रही है लेकिन उससे पहले वहां से बुरी खबर आ रही है। दरअसल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर एक बड़ा संकट का बादल छा गया है।

इंटरनेशन मीडिया की माने तो पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड टीम के 14 खिलाड़ी किसी एक अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए है जिसकी वजह से टेस्ट सीरीज पर बड़ा संकट छा गया है। हालांकि कोरोना है या फिर कोई वायरल अभी तक इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है।

रावलपिंडी में टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले आई इस खबर से पूरी टीम दहशत में हैं और फिलहाल आराम करने के लिए कहा गया है लेकिन कल टेस्ट सीरीज शुरू होगी या नहीं अभी इस पर बड़ा सवाल है।

बीबीसी के हवाले से खबर है कि टीम के 14 खिलाड़ी किसी इन्फेक्शन की चपेट में आ गए है और उनमें से आधे खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स हैं।टीम का इतना बुरा हाल हुआ है कि मैच से एक दिन पहले के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए और बाकी सभी बीमार ही रहे।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन फोक्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पॉप, जैक लीच, जो रूट, ओली रॉबिन्सन, हैरी ब्रूक, जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स (कप्तान)

ECB Images

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

• पहला टेस्ट- 1-5 दिसंबर, रावलपिंडी
• दूसरा टेस्ट- 9-13 दिसंबर, मुल्तान
• तीसरा टेस्ट- 17-21 दिसंबर, कराची

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आघा सलमान, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम उल हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com