Sunday - 27 October 2024 - 9:34 PM

एनडीबीजी की जीत में सलमान व रजत के अर्धशतक

  • तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सलमान रिजवी (51) व रजत सिंह चौहान (53) के अर्धशतकों से एनडीबीजी ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य ग्रांड को 7 विकेट से शिकस्त दी।

कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर आदित्य ग्रांड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया। अबु ने 40, डा.पवन ने 44 व उत्कर्ष कुमार त्रिपाठी ने 24 रन जोड़े। एनडीबीजी से रूद्र प्रताप सिंह व अंकित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में एनडीबीजी ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। रजत सिंह चौहान ने 47 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से 53 रन और सलमान रिजवी ने मात्र 26 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से आतिशी 51 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com