जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोविड प्रोटोकाल तो जारी रहेगा लेकिन सऊदी सरकार इस साल साठ हज़ार विदेशियों को हज की इजाजत देगी. सऊदी सरकार ने तय किया है कि इस साल हज में 18 साल से कम और साठ साल से ज्यादा उम्र के लोग हज नहीं कर सकेंगे.
सऊदी सरकार ने दुनिया के तमाम देशों को कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए हज करने की इजाजत दी है लेकिन इस बार यह तय कर दिया गया है कि दुनिया के सिर्फ साठ हज़ार लोग ही इस बार हज कर सकेंगे. इनमें एक हज़ार लोग भारत के होंगे. कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल हज नहीं हुआ था. कोरोना की वजह से सऊदी सरकार सुरक्षा के ख़ास इंतजाम करेगी. इस वजह से इस बार हज करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के बाल सुधार गृह में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, अधीक्षक की मौत
यह भी पढ़ें : ज़फरयाब जीलानी की ब्रेन सर्जरी सफल, वेंटीलेटर सपोर्ट पर
यह भी पढ़ें : CBI को नहीं मिला डीएलएफ रिश्वत मामले में लालू यादव के खिलाफ सबूत
इस्लाम में हज की बड़ी अहमियत है. इस्लाम में नमाज़, रोज़ा और ज़कात की तरह से हज को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. हर मुसलमान ज़िन्दगी में कम से कम एक बार हज ज़रूर करना चाहता है.