Tuesday - 29 October 2024 - 12:04 AM

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की घर में घुसकर हत्या

जुबिली स्पेशल डेस्क

पोर्ट-ऑ-प्रिंस। हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी की घर में घुसकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक बेहद खौफनाव वारदात में हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी की हत्या कर दी गई है।

मीडिया रिपोट्र्स में बताया है कि उनके घर में घुसकर कुछ लोगों ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी पर हमला बोला और हमला इतना खतरनाक था उसमें हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी की मौत हो गई है।

हैती के इंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने इस पूरी घटना पर बताया कि मामला बुधवार तड़के है। हैती में इस समय समूहों के बीच हिंसा बढऩे से देश में तनाव का माहौल बना हुआ था।

इस दौरान कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली थी और 15 लोगों की जान जा चुकी है। इस हमले में एक पत्रकार और एक राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें :  नहीं रहे दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार

यह भी पढ़ें :   पेशावर के यूसुफ खान कैसे बने दिलीप कुमार 

उधर पुलिस प्रमुख लियोन चार्ल्स ने बुधवार को बताया था कि यह गोलीबारी तब हुई जब कुछ घंटों पहले ही असंतुष्ट पुलिस अधिकारियों के एक समूह के प्रवक्ता की उसी इलाके में हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें : BJP और शिवसेना की ‘दोस्ती’ पर उद्धव ठाकरे का दिलचस्प बयान 

यह भी पढ़ें : तनीषा ने चार साल पहले फ्रीज कराए एग्स, जानिए मदरहुड पर क्या है राय 

प्रधान मंत्री क्लॉड जोसेफ ने इस पूरी वारदात के बारे में कहा कि कुछ अज्ञात लोग, जिनमें से कुछ स्पैनिशन में बात कर रहे थे, उन्होंने राष्ट्रपति के निजी निवास पर हमला कर दिया और हेड ऑफ स्टेट को प्राणघातक तरीके से घायल कर दिए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हमले में राष्ट्रपति की पत्नी को गोली लगी है लेकिन उनकी जान किसी तरह से बच गई है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com