Monday - 28 October 2024 - 9:35 AM

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले

जुबिली न्यूज डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में आज (बुधवार) तड़के बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है तो वहीं, बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज बिजली चमकने और गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फिर ठंड लौटने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत

यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन

बताते चलें कि मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान में बारिश होने की संभावना जताई थी। बारिश और बूंदाबांदी को लेकर आईएमडी की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं हल्की बारिश होने के बाद हल्की ठंड का अहसास बढऩे की संभावना है।

हालांकि दिल्ली में कोहरे की धुंध से राहत मिली है लेकिन प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 245 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए क्या है इसमें खास

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने बताया कि अगर कांग्रेस ना होती तो क्या होता

यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी पर वरुण गांधी का तंज, कहा-अशिक्षा की…

मालूम हो कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com